हिंदी में…..
टूर ऑफ ड्यूटी
चलो सेना बुला रही है।
अगर आपके अंदर देशभक्ति का जज्बा है और सेना की वर्दी पहनने की तमन्ना है,
तो आपके लिए भारत सेना में जाने का एक सुनहरा मौका है!
आप 3 साल के लिए भारत सेना मै शामिल हो कर देश की सेवा कर अपने सपने को पूरा कर सकते है।
चीन और इस्राइल कि तरह भारत में भी देश के युवकों को मिलिट्री ट्रेनिंग देने का प्लान भारतीय सेना ने तैयार किया है।
इस प्लान मै 100 ऑफिसर और 1000 जवान शुरू मै शामिल किये जाएंगे।
अगर आप देश की सेवा करना चाहते हैं मगर किसी वजह से उसे लंबे समय तक नहीं कर सकते, और वही आपका सपना है ,तो अब आप 3 साल अपनी जिंदगी के देश के नाम पर अपना सपना और देश के प्रति अपना कर्तव्य पूरा कर सकते हैं।
भारतीय सेना एक ऐसा प्रस्ताव लेकर आई हैं,जिसमे आप 3 साल के लिए सेना में जा सकते हैं और देश की सेवा कर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
इस प्लान का नाम टूर ऑफ ड्यूटी हैं।
यह यह पूरी तरह स्वैच्छिक होगा।
इसमें इसमें 9 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
प्रवेश प्रवेश के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।
उसके उसके बाद आपको मौका मिलेगा जवान और ऑफिसर पद पर तैनाती का।
अगर आप युवा हैं , टैलेंटेड है फिट है आपके पास डिग्री है, और सबसे बड़ी बात आपके दिल में देश के लिए कुछ करने का जज्बा है, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।
आपको आपको क्या लगता है क्या यह सेना की तरफ से एक सही फैसला है या नहीं ?
और अगर हां तो क्या आप इस टूर ऑफ ड्यूटी में शामिल होंगे?
इस टूर ऑफ ड्यूटी में आपको कैसे शामिल होना है, इसकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है , इसकी सेना की तरफ से अभी कोई सूचना नहीं आई है।
जल्दी से ना इस प्लान के बारे में अपना अगला फैसला सुनाएगी।
चलो सेना बुला रही है।
अगर आपके अंदर देशभक्ति का जज्बा है और सेना की वर्दी पहनने की तमन्ना है,
तो आपके लिए भारत सेना में जाने का एक सुनहरा मौका है!
आप 3 साल के लिए भारत सेना मै शामिल हो कर देश की सेवा कर अपने सपने को पूरा कर सकते है।
चीन और इस्राइल कि तरह भारत में भी देश के युवकों को मिलिट्री ट्रेनिंग देने का प्लान भारतीय सेना ने तैयार किया है।
इस प्लान मै 100 ऑफिसर और 1000 जवान शुरू मै शामिल किये जाएंगे।
अगर आप देश की सेवा करना चाहते हैं मगर किसी वजह से उसे लंबे समय तक नहीं कर सकते, और वही आपका सपना है ,तो अब आप 3 साल अपनी जिंदगी के देश के नाम पर अपना सपना और देश के प्रति अपना कर्तव्य पूरा कर सकते हैं।
भारतीय सेना एक ऐसा प्रस्ताव लेकर आई हैं,जिसमे आप 3 साल के लिए सेना में जा सकते हैं और देश की सेवा कर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
इस प्लान का नाम टूर ऑफ ड्यूटी हैं।
यह यह पूरी तरह स्वैच्छिक होगा।
इसमें इसमें 9 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
प्रवेश प्रवेश के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।
उसके उसके बाद आपको मौका मिलेगा जवान और ऑफिसर पद पर तैनाती का।
अगर आप युवा हैं , टैलेंटेड है फिट है आपके पास डिग्री है, और सबसे बड़ी बात आपके दिल में देश के लिए कुछ करने का जज्बा है, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।
आपको आपको क्या लगता है क्या यह सेना की तरफ से एक सही फैसला है या नहीं ?
और अगर हां तो क्या आप इस टूर ऑफ ड्यूटी में शामिल होंगे?
इस टूर ऑफ ड्यूटी में आपको कैसे शामिल होना है, इसकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है , इसकी सेना की तरफ से अभी कोई सूचना नहीं आई है।
जल्दी से ना इस प्लान के बारे में अपना अगला फैसला सुनाएगी।
IN ENGLISH
Tour of duty Let’s call the army. If you have the spirit of patriotism and desire to wear army uniform, So this is a golden opportunity for you to join the Indian Army! You can fulfill your dream by joining the Indian Army for 3 years and serving the country.
Like China and Israel, the Indian Army has prepared a plan to provide military training to the country’s youth in India.
In this plan 100 officers and 1000 jawans will be included initially.
If you want to serve the country but for some reason cannot do it for a long time, and that is your dream, then now you can fulfill your dream and your duty to the country in the name of the country of your life for 3 years. .
The Indian Army has come up with a proposal in which you can join the army for 3 years and serve the country and fulfill your dream.
This plan is named Tour of Duty.
This would be completely voluntary.
In this, 9 months training will be given in it.
You have to pass the entrance exam for admission.
After that you will get a chance to post to the post of jawan and officer.
If you are young, talented, fit, you have a degree, and the biggest thing is the passion in your heart to do something for the country, then this is a golden opportunity for you.
What do you think is this a right decision from the army or not?
And if so, will you join this tour of duty?
No information has yet been received from the army on how to join this tour of duty, what is the eligibility criterion.
Soon, I will give the full information about this plan on our all the Social Media Accounts.
Post a Comment