Pizza Hut फ्रेंचाइजी कैसे ले ?

Pizza Hut फ्रेंचाइजी कैसे ले ?
- दोस्तों कैसे हैं आप सभी? आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ होंगे। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक बहुत इंपॉर्टेंट तथा यूज़फुल टॉपिक पर जानकारी देने जा रहे हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बिल्कुल नया बिजनेस आइडिया बताएंगे। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पिज्जा हट फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें? हम आपको कुछ बहुत आसान प्रोसेस बताएंगे जिसके द्वारा आप पिज्जा हट फ्रेंचाइजी प्राप्त कर सकते हैं और हजारों रुपए कमा सकते हैं। तो दोस्तों अगर आप भी Pizza Hut फ्रेंचाइजी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखरी तक पूरा पढ़िए।

किसी का बर्थडे पार्टी हो या मैरिज एनिवर्सरी हो या फिर कोई अन्य फंक्शन हो लगभग सभी पार्टियों में पिज़्ज़ा एक कॉमन आइटम है। जैसा कि आप सभी को पता है आज के समय की युवा पीढ़ी का झुकाव पिज़्ज़ा की तरफ बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। शायद ही कोई ऐसा युवा हो जिसे पिज़्ज़ा खाना नापसंद हो।

हालांकि यह बात भी बिल्कुल सच है कि पिज्जा हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक होता है लेकिन इसके बावजूद लोग पिज़्ज़ा को बड़े स्वाद के साथ खाते हैं। बहुत से लोग तो ऐसे हैं जो हफ्ते में कई बार पिज्जा खाते हैं।

Read More - अमूल फ्रेंचाइजी कैसे लें?

पिज़्ज़ा की बढ़ती हुई लोकप्रियता और मार्केट में बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए आज ढेर सारी कंपनी ने अपने अलग-अलग पिज़्ज़ा लॉन्च कर दिए हैं। लेकिन जो पिज़्ज़ा, Pizza Hut के द्वारा तैयार किया जाता है वह पिज़्ज़ा किसी अन्य कंपनी के द्वारा नहीं मिलता। Pizza Hut द्वारा तैयार किए गए पिज़्ज़ा का स्वाद और क्वालिटी अन्य सभी पिज्जा से ज्यादा बेहतर रहती है।

Pizza Hut क्या है?

पिज्जा हट दुनिया की सबसे बड़ा पिज़्ज़ा उत्पाद करने वाली कंपनी है। पिज्जा हट एक विदेशी कंपनी है जो भारत में अपने पैर पूरी तरह से पसार चुकी है। Pizza Hut ने अपनी कंपनी की शुरुआत 1958 में की थी। जब Pizza Hut ने 1958 में अपने कंपनी की नींव रखी तब Pizza Hut के पास केवल एक ब्रांच थी। लेकिन दोस्तों लोगों ने Pizza Hut को इतना ज्यादा लोकप्रिय बना दिया कि आज पिज्जा हट के पास 40000 से ज्यादा रेस्टोरेंट है।

पिज्जा हट भारत में भी अपना व्यापार पूरी तरह से फैला चुका है। भारत के 40 सबसे बड़े शहरों में Pizza Hut के बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स खुल चुके हैं।

Pizza Hut फ्रेंचाइजी क्या है?

इससे फर्क नहीं पड़ता कि Pizza Hut के पास 40000 रेस्टोरेंट है। Pizza Hut का उद्देश्य है कि पिज्जा हट हर देश के हर कोने तक अपना रेस्टोरेंट खोलेगी। अपने इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए Pizza Hut ने अपनी Pizza Hut फ्रेंचाइजी योजना की शुरुआत की है। कोई व्यक्ति Pizza Hut फ्रेंचाइजी लेकर अपने क्षेत्र में Pizza Hut का एक रेस्टोरेंट खोल सकता है। Pizza Hut रेस्टोरेंट खोलने पर कोई भी व्यक्ति हजारों रुपए हर महीने आसानी से कमा सकता है।

Pizza Hut फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवश्यक निवेश

जैसा कि आप सभी जानते हैं Pizza Hut एक बहुत बड़ा ब्रांड है। Pizza Hut अपनी सर्विस के कारण पूरी दुनिया में जाना जाता है। यदि आप पिज्जा हट का रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ढेर सारे पैसे इन्वेस्ट करने होंगे। Pizza hut restaurant खोलने के लिए आपके पास से लगभग 2000000 रुपए होने चाहिए। 

Pizza Hut रेस्टोरेंट्स खोलने के लिए आवश्यक जमीन

यदि आप कोई नार्मल स्टोर या नॉर्मल दुकान खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा जमीन की आवश्यकता नहीं पड़ती है। लेकिन रेस्टोरेंट खोलने के लिए आपके पास पर्याप्त मात्रा में जमीन होनी चाहिए। यदि आप पिज्जा हट रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कम से कम 3000 स्क्वायर फुट जमीन आवश्यक रूप से होने चाहिए।

Pizza Hut Restaurant खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप Pizza Hut रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए। Pizza Hut रेस्टोरेंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में नीचे बताया गया है।

  • एफएसएसएआई लाइसेंस
  • जमीन का एनओसी
  • जमीन के सभी कागज
  • आधार कार्ड
  • Bank statement
  • Police verification

Pizza Hut रेस्टोरेंट्स खोलने के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप Pizza Hut फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। Pizza Hut फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन कैसे करें? इसके बारे में नीचे बताए गए स्टेप में बताया गया है।

  • सबसे पहले आपको Pizza Hut की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा। https://franchise.pizzahut.com/ लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट Pizza Hut की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • जैसे ही आप Pizza Hut की ऑफिशियल वेबसाइट में पहुंचेंगे स्क्रीन में आपको ज्वाइन आवर फैमिली नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म ओपन होगा। इस आवेदन फार्म में आपसे आपके कुछ व्यक्तिगत तथा प्रोफेशनल जानकारियां पूछी जाएंगी आपको सभी जानकारियां दर्ज करनी है।
  • आवेदन फार्म भरने के बाद आपको इसे जमा कर देना है।
  • अब आप के फार्म की समीक्षा की जाएगी। यदि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां सही है तो Pizza Hut की टीम की तरफ से आपके पास एक कॉल आएगा। इसके बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आपको Pizza Hut की फ्रेंचाइजी दे दी जाएगी।

निष्कर्ष

तो साथियों इस प्रकार आप Pizza Hut की फ्रेंचाइजी प्राप्त कर सकते हैं। यह आज आपके लिए एक छोटी सी जानकारी थी। आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया Pizza Hut की फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें? आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है इसे अपने दोस्तों के पास शेयर करें। आर्टिकल को आखरी तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।


Post a Comment

Previous Post Next Post