डेब्ट म्यूचुअल फंड क्या है? डेब्ट म्युचुअल फंड की खासियत एवं निवेश करने का तरीका क्या है? - आजकल बहुत सारे लोग डेब्ट म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं क्योंकि इसमें अन्य दूसरे सेविंग स्कीम के मुकाबले बेहतर रिटर्न मिल जाता है। बहुत सारे लोग अपने पैसे को किसी ऐसी जगह पर इन्वेस्ट करते हैं जहां से उन्हें बेहतर रिटर्न प्राप्त हो सके। इसके लिए कई लोग रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट फिक्स डिपॉजिट अकाउंट या किसी सरकारी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं। लेकिन यदि आप डेब्ट म्यूचुअल फंड में निवेश करेंगे तो इसमें आपको बेहतर रिटर्न प्राप्त हो सकता है। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की डेब्ट म्युचुअल फंड क्या है? डेब्ट म्यूचुअल फंड की खासियत एवं निवेश करने का तरीका क्या है?
डेब्ट म्यूचुअल फंड क्या है?
यदि आप रिकरिंग डिपॉजिट, फिक्स डिपॉजिट या किसी दूसरे सरकारी योजनाओं में निवेश करके बेहतर रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो उससे अच्छा यह है कि आप डेब्ट म्यूचुअल फंड में निवेश करें और बेहतर रिटर्न प्राप्त करें। फिलहाल म्यूच्यूअल फंड में कई अलग-अलग कैटेगरी मौजूद हैं लेकिन यदि आप कम निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो डेब्ट म्यूचुअल फंड में निवेश करना आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। डेब्ट म्युचुअल फंड में आपको नव सिर्फ बेहतर रिटर्न मिलता है बल्कि सुरक्षा के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के फायदे भी मिल जाते हैं।
अक्सर बहुत सारे म्यूच्यूअल फंड में निवेश की गई राशि पर टैक्स भरना पड़ता है लेकिन डेब्ट म्यूचुअल फंड में निवेश की गई राशि पर कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ता बल्कि इसमें टेक्स्ट तब देना पड़ता है जब आप अपने फंड को बेचते हैं। यदि आप एकमुश्त रकम प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए डेब्ट म्यूचुअल फंड में निवेश करना सबसे अच्छा ऑप्शन है।
Read More - पैसिव म्यूचुअल फंड क्या होते हैं? इसमें निवेश करना फायदेमंद कैसे है?
यदि आप बॉन्ड फंड के यूनिट को 3 साल से अधिक अवधि के लिए रखते हैं तो जब इसका इंडेक्सेशन होता है तो इसमें मिलने वाले लाभ पर 20% का टैक्स लगता है। इसके चलते टैक्स की भी बचत होती है। अधिक टैक्स की बचत करने के लिए और अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए आपके द्वारा बनाए गए पोर्टफोलियो में अलग-अलग प्रकार के प्लान होने आवश्यक होते हैं। इसके चलते निवेशक अपनी जरूरत के अनुसार इसमें निवेश कर सकता है और अपनी लागत को खर्च कर सकता है।
डेब्ट म्यूचुअल फंड में एक तय समय पर मिलता है रिटर्न
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेब्ट म्यूचुअल फंड में मैच्योरिटी की अवधि तय होती है। मेच्योरिटी के बाद ही आपको एकमुश्त रकम रिटर्न के रूप में प्राप्त होती है। यदि आप कम समय के लिए एवं एक निश्चित अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और उसमें बेहतर रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आप उसी के हिसाब से किसी डेब्ट फंड स्कीम को चुन सकते हैं और उसमें निवेश कर सकते हैं। इसमें बिना किसी जोखिम के आप की अवधि में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
डेब्ट म्यूचुअल फंड में निवेश की गई रकम को कभी भी निकाल सकते हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप डेब्ट म्यूचुअल फंड में कोई रकम निवेश करते हैं तो उसे जब चाहे तब निकाल सकते हैं। जब आप निवेश की गई राशि को निकालते हैं तो यह सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है और इस पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता है।
यह भी बता दें कि डेब्ट म्यूचुअल फंड को क्रेडिट फंड या फिक्स्ड इनकम फंड के रूप में भी जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें रिटर्न पहले से ही तय होते हैं इसीलिए आपका पैसा इसमें काफी सुरक्षित रहता है। आज के समय में बहुत सारे लोग डेब्ट म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं और उसके जरिए बेहतर रिटर्न के साथ-साथ सुरक्षित रिटर्न भी प्राप्त कर रहे हैं।
Post a Comment