Mutual Fund इन्वेस्टर्स को डिविडेंड या ग्रोथ ऑप्शन में से क्या चुनना चाहिए? - आज के समय में बहुत सारे लोग बेहतर रिटर्न प्राप्त करने के उद्देश्य से म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। यदि आप भी मैचुअल फंड में निवेश करते हैं तो डिविडेंड ऑप्शन, ग्रोथ ऑप्शन और डिविडेंड री-इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के बारे में जरूर जानते होंगे। यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास हो सकता है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Mutual Fund इन्वेस्टर्स को डिविडेंड या ग्रोथ ऑप्शन में से क्या चुनना चाहिए?
यदि देखा जाए तो तीनों ही ऑप्शन रिटर्न देने का एक बेहतर तरीका माने जाते हैं। लेकिन इन तीनों के बारे में जानकारी करना बहुत ही आवश्यक है। सबसे पहले हम आपको बताएंगे की ग्रोथ ऑप्शन क्या है? इसको इस प्रकार से समझते हैं कि माना कि किसी व्यक्ति ने ₹10 के एनएवी प्राइस पर एक हजार यूनिट खरीदा है। इसका मतलब है कि उसने कुल ₹10000 का निवेश किया है। यदि 5 सालों बाद एनएवी की वैल्यू ₹10 से बढ़कर ₹40 हो गई तो उसे ₹30 का फायदा मिलेगा यानी उसके कुल निवेश पर ₹30000 का मुनाफा प्राप्त होगा। इस हिसाब से उस व्यक्ति के ₹10,000 के निवेश पर अगले 5 सालों में ₹30,000 का मुनाफा मिला।
Read More - पैसिव म्यूचुअल फंड क्या होते हैं? इसमें निवेश करना फायदेमंद कैसे है?
निवेश की अवधि के दौरान निवेशक को अन्य फायदा नहीं मिलता है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निवेश की अवधि के दौरान निवेशक को अन्य किसी भी तरह का फायदा नहीं मिलता है। दूसरे उदाहरण के रूप में गोल्ड और प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट में आपको जो ग्रोथ मिलता है वही आपकी कमाई होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप 1 साल बाद एनएवी भेजते हैं तो इसमें 10% का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG Tax) देना पड़ता है। इसके अलावा 1 साल के अंदर 15% का STCG टैक्स भी भरना पड़ जाता है।
रेगुलर इनकम के लिए डिविडेंड ऑप्शन चुनना है बेहतर
यदि आप डिविडेंड ऑप्शन चुनते हैं तो इसमें आपको रेगुलर इंटरवल पर इनकम मिलता है। हालांकि इस इंटरवल में आपको कितना इनकम मिलेगा यह पहले से तय नहीं होता है। डिविडेंड ऑप्शन में एनएवी के ग्रोथ पर कम नजर होती है। यदि किसी व्यक्ति ने ₹10 के एनएवी पर एक हजार यूनिट खरीदा है तो इसका मतलब यह है कि उसने ₹10000 का निवेश किया है। यदि 1 साल के अंदर एनएवी प्राइस बढ़कर ₹15 हो जाती है। यदि फंड हाउस ने प्रति एनएवी ₹2 डिविडेंड के रूप में देना तय किया है तो ऐसे समय में 1 साल बाद देवी प्राइस मात्र ₹13 रह जाता है। लेकिन यदि आप ग्रोथ ऑप्शन के जरिए निवेश किए होते तो एनएवी की वैल्यू 1 साल के अंदर ₹15 हो जाती। यदि आपको रेगुलर इंटरवल पर इनकम नहीं चाहिए तो ग्रोथ ऑप्शन बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए डेट फंड ज्यादा फायदेमंद है
लॉन्ग टर्म के लिए इक्विटी फंड बेहतर रिटर्न देने का एक ऑप्शन है। लेकिन इसमें महत्वपूर्ण बात जो भी होती है कि आप इसमें कितने दिनों के लिए निवेश करते हैं और आपका उद्देश्य क्या है। इसके साथ ही साथ टैक्स की गणना करते हुए डिविडेंड ऑप्शन या ग्रोथ ऑप्शन में से किसी एक का चुनाव करना चाहिए। यदि आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए इक्विटी फंड में निवेश न करके डेट फंड में निवेश करना आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है।
Post a Comment