पोस्ट ऑफिस के जरिए प्रतिमाह 2000 जमा करके 1.39 लाख रूपए का रिटर्न कैसे प्राप्त करें? - आज के समय में इन्वेस्टमेंट के बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं जिनके जरिए आप एक निश्चित अवधि में बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि जब भी कभी इन्वेस्टमेंट की बात आती है और कम समय में अधिक रिटर्न पाने की बात आती है तो इसमें म्युचुअल फंड और स्टॉक मार्केट का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन यदि आप बिना किसी जोखिम के बेहतर रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस भी कई सारी अच्छी-अच्छी योजनाएं चलाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे मात्र 2000 जमा करके 1,39,395 का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
जब भी कभी पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में निवेश करने की बात आती है तो रिकरिंग डिपॉजिट को सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह काम सिर्फ भारत में काफी पुराना है। शुरुआत में यह योजना कई सारे बैंकों में ही प्रचलित थी लेकिन अब यह पोस्ट ऑफिस सहित कई अन्य जगहों पर भी मिल जाती है। रिकरिंग डिपॉजिट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप छोटी छोटी रकम जमा करके एक मोटा फंड बना सकते हैं और बड़े वित्तीय लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।
Read More - RD Account में ₹5000 महीने निवेश करके 6 साल बाद 4.26 लाख रुपए कैसे कमाएँ?
यदि आप पोस्ट ऑफिस के जरिए रिकरिंग डिपॉजिट में इन्वेस्ट करते हैं तो इसमें आपको 5.8% का ब्याज मिलता है। इस योजना के तहत आपको प्रति महीने एक निश्चित राशि जमा करनी पड़ती है। यदि आपने ₹2000 प्रति माह के हिसाब से रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवाया है तो मेच्योरिटी पूरा हो जाने पर ₹139395 प्राप्त होंगे। प्रति महीने ₹2000 जमा करना किसी के लिए कोई बड़ी बात नहीं है और इसमें आपको रिटर्न के तौर पर एकमुश्त रकम भी मिल जाती है।
पोस्ट ऑफिस के जरिए ₹2000 प्रति माह जमा करके 1.39 लाख रुपए की रकम कैसे प्राप्त करें?
पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही सेविंग स्कीम यानी रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में आपको एक तय की गई तारीख पर हर महीने पैसे जमा करने पड़ते हैं। यदि आपने 5 सालों के लिए रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट ओपन करवाया है और हर महीने ₹2000 जमा करते हैं तो आप कुल ₹120000 जमा कर लेंगे। इस जमा की गई राशि पर आपको 5.8% का ब्याज मिलेगा यानी आपको ₹19395 का मुनाफा प्राप्त होगा। इस तरह से आप पोस्ट ऑफिस के जरिए रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में ₹2000 प्रति माह का निवेश करके ₹139395 मैच्योरिटी के बाद प्राप्त कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट की खासियत क्या है?
पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाए जा रहे इस बचत योजना यानी रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट की सबसे अच्छी खासियत यह है कि एक से अधिक रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इतना ही नहीं आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में इस प्रकार का अकाउंट ओपन करा सकते हैं। इतना ही नहीं आप चाहे तो 2 लोग एक साथ मिलकर इस खाते को संचालित भी कर सकते हैं। देशभर में फैले भारतीय डाक विभाग के लगभग 1.5 लाख ब्रांच में आप कई प्रकार की बैंकिंग एवं बचत योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। यहां पर अलग-अलग योजनाओं में अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं जिन पर आप बेहतर रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध सबसे अच्छी बचत योजनाएं कौन-कौन सी हैं?
पोस्ट ऑफिस के जरिए न सिर्फ आफ रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में निवेश कर सकते हैं बल्कि ऐसी कई प्रकार की बचत योजनाएं चलाई जाती हैं जिनमें आप निवेश कर सकते हैं और एक निश्चित अवधि के बाद बेहतर रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं। इन योजनाओं में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट, नेशनल सेविंग रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट, नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट, नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, सुकन्या योजना, इत्यादि काफी प्रसिद्ध हैं।
Post a Comment