RD Account में 5000 महीने निवेश करके 6 साल बाद 4.26 लाख रुपए कैसे कमाएँ? - यदि आप प्रति महीने कुछ हजार रुपए का बचत करके उसे लाखों रुपए में बदलना चाहते हैं तो Reccuring Deposit करके ऐसा कर सकते हैं। अलग-अलग बैंक अपने ग्राहकों के लिए डिपॉजिट करने के कई अलग-अलग प्लान देते हैं इसमें से Reccuring Deposit का अधिक महत्व है। Reccuring Deposit पर किसी भी निजी या सरकारी बैंक द्वारा अच्छा खासा ब्याज मिलता है। वर्तमान समय में आप घर बैठे ऑनलाइन RD Account ओपन कर सकते हैं और उसमें प्रतिमाह निवेश कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि RD Account में 5000 महीने निवेश करके 6 साल बाद 4.26 लाख रुपए कैसे कमाएँ?
यदि आप ऑनलाइन RD Account ओपन करना चाहते हैं तो ICICI Bank का मोबाइल ऐप आपको यह सुविधा प्रदान करता है। यदि आप इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए RD Account ओपन करते हैं तो इसमें हर महीने आपके सेविंग बैंक अकाउंट से ऑटोमेटिक ही पैसे कटते जायेंगे और इसमें निवेश होता जाएगा। इसके बाद आप RD Account पर मिलने वाले सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
RD Account में कैसे करें निवेश?
यदि आप सीनियर सिटीजन ना होकर एक सामान्य ग्राहक हैं तो आप साधारण RD Account को ओपन कर सकते हैं। यदि आप Reccuring Deposit में ₹5000 से निवेश शुरू करते हैं और उसे 5 साल की अवधि के लिए रखते हैं तो आप लाखों रुपए का रिटर्न पा सकते हैं। यदि इस पर 5.5% का भी ब्याज मिले तो अगले 6 साल में आप ₹66,975 का मुनाफा प्राप्त कर लेंगे। यानी आप का कुल रिटर्न 4,26,975 रुपए हो जाएगा।
RD Account पर ब्याज दर कितना है?
यदि आप ICICI Bank में RD Account ओपन कर आते हैं तो इसमें अवधि के हिसाब से अलग-अलग ब्याज दर निर्धारित किया गया है। यदि आप 6 महीने के लिए RD Account ओपन करवाते हैं तो सामान्य ग्राहकों के लिए 3.5% और सीनियर सिटीजन के लिए 4% की दर से ब्याज मिलता है।
Read More - पोस्ट ऑफिस के जरिए प्रतिमाह ₹2000 जमा करके 1.39 लाख रूपए का रिटर्न कैसे प्राप्त करें?
यदि आप 3 से 5 सालों के लिए RD Account ओपन कराते हैं तो सामान्य ग्राहकों के लिए 5.36% एवं सीनियर सिटीजन के लिए 5.85% का ब्याज मिलता है। इसी तरह से यदि आप 5 से 10 सालों के लिए RD Account ओपन कर आते हैं तो सामान्य ग्राहकों के लिए 5.5% और सीनियर सिटीजन के लिए 6.3% का ब्याज दर निर्धारित किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RD Account को कम से कम 6 महीने के लिए खोला जा सकता है। इसके अलावा इसे अधिकतम 10 सालों तक चलाया जा सकता है।
RD Account में समय पर प्रीमियम ना भरने पर क्या हो सकता है?
यदि आप RD Account में समय पर प्रीमियम नहीं भरते हैं तो आपके मासिक ब्याज पर प्रति हजार ₹12 की पेनाल्टी ली जाती है। इसी तरह से बैंक की ओर से जब ब्याज की गणना की जाती है तो वह महीने के कुछ ही दिनों को पूरे महीने के रूप में गिनती करता है। आपके ऊपर जितनी पेनाल्टी लगाई जाती है वह पैसे मैच्योरिटी के समय में मिलने वाले ब्याज में से काट लिए जाते हैं।
RD Account कौन खोल सकता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत का कोई भी व्यक्ति RD Account खोल सकता है। RD Account खोलने के लिए कम से कम ₹500 जमा करने की आवश्यकता पड़ती है और उसके बाद उसमें ₹100 के हिसाब से पैसे जोड़े जा सकते हैं।
RD Account खोलने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है?
यदि आप RD Account ओपन कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सीनियर सिटीजन आईडी कार्ड या कोई भी सरकारी आईडी कार्ड को दे सकते हैं। इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए टेलीफोन बिल, पासपोर्ट, इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक के साथ बैंक स्टेटमेंट या पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी किए गए सर्टिफिकेट आईडी को जमा कर सकते हैं।
Post a Comment