ऑनलाइन ITR कैसे भरे जाने पूरी प्रक्रिया यहाँ पर - जो लोग सालाना पांच लाख से ज़्यादा कमाते है, उन्हे आनलाइन आई टी आर फाइल करना आवश्यक होती है। हर वर्ष हजारों लोग ऐसे होते हैं, जो फर्स्ट बार आईटीआर करते हैं। जिसमे उन्हे बहुत परेशानी यो का सामना करना पड़ता हैं।
अगर आप भी फर्स्ट बार आईटीआर फाईल कर रहे हैं तो आपकी देश को डेवलप करने की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस आर्टिकल को पड़कर आप भी आसनी से यह काम कर सकते है।
Read More - Mutual Fund इन्वेस्टर्स को डिविडेंड या ग्रोथ ऑप्शन में से क्या चुनना चाहिए?
आनलाइन आईटीआर फाईल करने की प्रक्रिया
आईटीआर डिपार्टमेंट ने अब ऑनलाइन फाईल करने की प्रोसेस को आसान बना दिया है। आईटीआर ऑनलाइन एवम ऑफ लाइन किसी भी तरह फाइल किया जा सकता है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि कैसे ऑनलाइन प्रोसेस से आईटीआर फाईल करते हैं?
1. सबसे पहले आईटीआर डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://incometaxindiafiling.gov.in को गुगल पर सर्च करे।
2. वेवसाइट को ओपेन कर ले, फिर उसके बाद सबसे पहले तो अपना अकाउंट बनाकर रजिस्टर करें। दाएं में आप रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर ते ही एक न्यू पेज ओपेन होगा। इसमें अपना इमेल एवम् मोबाईल नंबर दर्ज करें, नंबर वही डाले , जिसमे ओटीपी जल्दी आ जाता है।
3. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक मेल आयेगा, जिसमे एक ओटीपी आयेगा, ये उन नंबर पर भी आयेगा , जो आपने रजिस्ट्रेशन के दौरान डाले थे। यदि आपको ओटीपी नही प्राप्त होता हैं तो आप आईटीआर के के कस्टम केयर से कॉन्टैक्ट करे।
4. जब ईमेल एवं फोन नंबर वेरीफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाए तो उसके बाद साइट पर लॉगिन करे। ई समय आपका पैन नंबर यूजरनाम होता है एवं पैन कार्ड के नंबर पासवर्ड होते हैं।
5. लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक अलग पेज खुलेगा । यहां प्रिपेयर एवम सबमिट ऑनलाइन आई. टी. आर. के ऑप्शन को चूस करे।
6. आईटीआर के ऑप्शन को चुनने के बाद आपको यह भी सोना पड़ेगा कि आप किस वर्ष का ITR फाइल कर रहे हो। जो लोग जॉब करते हैं उन्हें फॉर्म नंबर 1 को सेलेक्ट करना है। वही जो स्वयं का व्यापार करते हैं उन्हें और फॉर्म नंबर- चार को सिलेक्ट करना पड़ेगा। जो व्यक्ति प्रथम बार आइटीआर फाइल कर रहा है वह एड्रेस आप्शन में अपना पता डालें। जब आप सारी I इनफार्मेशन भर ले। उसके बाद प्रस्तुति पर टैप करें। I आइटीआर फॉर्म में दी गई सारी जानकारी को पढ़े, एवम् नियमो को भी एक बार पढ़ ले।
7. इंवेशमेंट और फार्म सोलह या सोलह ए मै काटे गए TDS की इंफॉर्मेशन भी फॉर्म में फिल करे दे। फार्म को सफल करने से पहले चैक जरुर कर ले। ताकी साड़ी इंफॉर्मेशन सही से चैक हों सके।
आधार कार्ड से इनकम टैक्स रिटर्न को वेरि फिकेशन करे।
नई शर्तो के अनुसार एक जुलाई 2017 से सभी टैक्स देने वाले व्यक्ती को आधार संख्या देना आवश्यक है। आइटीआर के फार्म भरते समय इस ऑप्शन का चयन किया जा सकता। जिसके बाद में आपके पास आधार से लिंक नंबर पर ओटीपी आयेगा। जैसे ही आप ओटीपी डालोगे आपको वेरिफिकेशन का मैसेज मिल जाएगा।
आइटीआर फाइल करने की प्रोसेस बहुत ही आसान हैं इसमें ज्यादा टेक्नोलॉजी की नॉलेज होना आवश्यक नहीं होता है। लेकिन आपको यह भी ध्यान में रखना पड़ेगा की अंतिम तारीख से पहले ही आप अप्लाई कर दें क्योंकि लास्ट तारीख के नए सर्वर डाउन होने की समस्या हो सकती हैं।
निष्कर्ष
मुझे आशा है कि आइटीआर फोरम को भरने की प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल में पसंद आई होगी फिर भी अगर आपको कोई समस्या होती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
Post a Comment