P2P प्लेटफॉर्म से लोन लेने 7 फायदे - हर व्यक्ति लिए अपने सपनो को पूरा करने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है। लेकिन जब सपनों को पूरा करने की बात आती है तो इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह अपनी कमाई गई रकम से अपने सपनों को पूरा सकें। ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोगों सपनो को पूरा करने के लिए लोन की तरफ रुख करते हैं। लोन प्रदान करने की कंपनी, बैंक उपलब्ध है जहां से पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन ले सकते हैं।
लोन देने वाले कंपनी बैंक की तरह लोन लेने वाले P2P प्लेटफार्म जो आज लोन प्रदान करने का काफी अच्छा प्लेटफॉर्म बन चुका है। अगर आप ही अपने घर या किसी अन्य काम के लिए लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो P2P प्लेटफार्म लेने का काफ़ी अच्छा विकल्प हैं। नीचे हमनें इस लेख में P2P प्लेटफार्म से लोन लेने के फ़ायदे के बारे में बताया जिन्हें आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए।
आवश्यकता के अनुसार लोन
पी2पी प्लेटफार्म से आप अपनी किसी भी तरह की जरूरत को पूरा करने के लिए लोन ले सकते हैं। जी हां, पी2पी प्लेटफार्म से शादी करने, घर का निर्माण कराने, ट्रिप पर जाने आदि जैसी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए बिना किसी शर्त के लोन ले सकते हैं।
लोन चुकाने की समय अवधि
आमतौर पर बैंक अपने ग्राहकों को लोन चुकाने की अवधि 1 साल से लेकर 5 साल रखती है। लेकिन P2P Platform अपने Customer को 3 महीने से 3 साल तक लोन चुकाने की छोटी समय अवधि की सुविधा प्रदान करता हैं।
कोई प्रीपेट चार्ज नही
अगर बैंक ग्राहक को समय से पहले अपने पर्सनल लोन को बंद कर आना होता है तो इसके लिए बैंक ग्राहक को 3% से 4% Loan क्लोज़र प्रीमियम देना होता हैं। जबकि P2P प्लेटफार्म 3 माह के बाद उन तरह का कोई भी प्रीमियम चार्ज नहीं लेता है लेकिन अगर तीन महा से पहले आपने दोनों को बंद कर आते हैं तो कुछ चार्ज आपको भुगतान करना होगा।
कम समय में मिलता है
पी2पी प्लेटफार्म अपने ग्राहकों बहुत ही कम समयके लोन उपलब्ध करा देता हैं। मतलब को P2P से लोन लेने वाले व्यक्ति के आवेदन करने के बाद 24 से 48 घंटे बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है और 7 दिन में ग्राहक के अकाउंट में लोन राशि भेज दी जाती है।
बिना दस्तावेज के लोन उपलब्ध
P2P प्लेटफार्म आपको बिना किसी दस्तावेज के लोन उपलब्ध कराता है बस आपको अपना फिजिकल पता देना होता है। प्लेटफार्म पर लोन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है जहां पर चाहे आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही अपने कागजों को स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं।
Read More - पर्सनल लोन की अवधि तय करते समय ध्यान देने वाली 5 बातें
कर्ज देने वालो की अधिक संख्या
P2P प्लेटफार्म पर आप को लोन देने वाले काफी लोग मिल जाएंगे जिनसे आप आसानी से पत्ते का वेरिफिकेशन करवाकर लोन ले सकते हैं।
अधिक फ्लैक्सिबिलिटी
P2P प्लेटफार्म आपको लोन पर बैंक की अपेक्षा ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी प्रदान करता हैं। मतलब कि अगर आप का क्रेडिट कार्ड किसको कम है फिर भी आप यहां से क्रेडिट कार्ड स्कोर की अपेक्षा ज्यादा लोन ले सकते हैं।
Post a Comment